छत्तीसगढ़: दुर्ग में बड़ा हादसा… तेज रफ्तार पुल से गिरी… तीन की मौत… पांच की हालत गंभीर… देवी दर्शन कर लौट रहते समय हुई दुर्घटना…

रायपुर। तेज रफ्तार सफारी पुल से गिरी तीन की मौत,तो पाच की हालत गंभीर,घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, दरअसल डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की डोंगरगढ़ से रायपुर आ रही एक सफारी LXवाहन -क्रमांक CG 13 UD 9900 सफर के दौरान दामनपारा अंडर ब्रिज उरला में करीबन सुबह 7 बजे के करीब ब्रिज के नीचे गिर गई,जिसमे जिनमें 8 लोग सवार थे जिनमे तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही बाकि लोगों की भी हालत गंभीर बताई जा रही है, उनको दुर्ग के जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है, बताया जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने की वजह से गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई,

मामले में सी एस पी दुर्ग जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि यह घटना सुबह 6:00 से 7:00 बजे की है घायलों को दुर्ग चिकित्सा अस्पताल एवं गंभीर को रायपुर रिफर किया गया है,वही अनुमान लगाया जा रहा है कि सफ़र के दौरान चालक को झपकी आई होगी और ये हादसा हो गया,पुलिस ने तत्काल सभी को इलाज के लिए रवाना किया है।