छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने कहा- ढाई साल का राग अलापने वाले सरकार को अस्थिर करने की साजिश कर रहे… आलाकमान कहेगा तो सीएम का पद छोड़ दूंगा…

दिल्ली। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का आलाकमान से मिलने के बाद राजधानी लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव ने बारी-बारी से कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर वापस लौट आए। रायपुर हवाई अड्डे पर उन्होंने ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री की बात को सरकार के खिलाफ साजिश बताया और कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री आलाकमान ने बनाया है, सोनिया-राहुल जिस दिन कहेंगे वे सीएम का पद छोड़ देंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से कहा, दो दिन के दिल्ली प्रवास में राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक हुई है। इसमें विकास योजनाओं और लॉकडाउन पर चर्चा हुई। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया इस पर बात रख चुके हैं। अब इस पर कुछ कहना शेष नहीं है। एक सवाल के जवाब में श्री बघेल ने कहा, मुख्यमंत्री पर ढाई-ढाई साल का राग अलापने वाले सरकार को अस्थिर करने की साजिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने एक किसान को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी है। जब तक वे चाहते हैं मैं पद पर हूं। मुख्यमंत्री श्री बघ्ोल ने कहा कि जिस दिन वे कहेंगे पद छोड़ देंगे।