छत्तीसगढ़: भाजपा नेता के बारे ने सूचना दीजिए… और 5 हजार ले जाइए… एसपी ने की इनाम की घोषणा… जानिए क्या है पूरा मामला…
कोरबा। भाजपा नेता देवेन्द्र पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने इनाम की घोषणा की है। जो भी व्यक्ति फरार आरोपी देवेन्द्र को पकड़वाएगा, उसे पुलिस विभाग की तरफ पांच हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी उक्त घोषणा में कहा गया है कि उरगा थाना में दर्ज अपराध 370/12 धारा409, 467, 420, 468, 120बी के तहत आरोपी देवेन्द्र पांडे की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है। अब तक आरोपी का सुराग नहीं मिल सका है। इसे ध्यान में रखते हुए आरोपी को पकड़वाने या पता बताने वाले को पुलिस विभाग से पांच हजार का इनाम दिया जाएगा।