छत्तीसगढ़ : स्वास्थ्य मंत्री ने सभी सीएमएचओ से स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी… पीपीई और मास्क भेजने के दिए निर्देश…

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस  सिंहदेव ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा कर सभी जिलों में कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कोविड-19 के इलाज के लिए सभी जिला चिकित्सालयों में आइसोलेटेड 100 बिस्तरों के साथ ही सभी संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टॉफ के लिए पीपीई एवं मास्क सहित अन्य व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपायों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली।

बिलासपुर पुलिस की अनूठी पहल… डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टॉफ को बांटे मास्क व सेनेटाइजर… डॉक्टरों ने ताली बजाकर पुलिस का किया धन्यवाद…

स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में क्वारेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था और वहां रह रहे लोगों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा। उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर्स और होम-क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी के निर्देश दिए। सिंहदेव ने आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों के मुताबिक अधिक से अधिक संदिग्धों के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम की प्रदेश स्तरीय व्यवस्था और आवश्यक सामग्री की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलों को पर्याप्त संख्या में पीपीई एवं मास्क भेजने के निर्देश दिए।

अब प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित केवल एक मरीज

प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित अब केवल एक ही मरीज है। एम्स रायपुर में इलाजरत कोरबा के युवक के आज स्वस्थ हो जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने युवक से फोन पर बात कर अपना ख्याल रखने और अच्छी सेहत की शुभकामना दी। उन्होंने कोविड-19 के बारे में लोगों को जागरूक करने और इस संबंध में पूरी सावधानी बरतने को भी कहा। युवक ने अच्छी देखभाल और इलाज के लिए एम्स के डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए प्रदेश में तत्परता से काम हो रहा है।

https://aajkal.info/pakistan-atc-salutes-air-indias-passion-in-battle-with-corona-said-we-are-proud-of-you-india-is-helping-the-citizens-of-other-countries/

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए दस में से नौ लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल दो हजार 303 संभावित लोगों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है। इनमें से दो हजार 281 सैंपल जांच के परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं। 12 सैंपल की जांच जारी है।