छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को तीन स्थाई जस्टिस मिले… महिला जज विमला सिंह कपूर एक वर्ष के लिए जस्टिस नियुक्त… 18 जून से शुरू होगा कार्यकाल…
बिलासपुर। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में पदस्थ तीन जस्टिस को स्थाई जस्टिस के रुप में नियुक्त कर दिया है। साथ ही हाईकोर्ट में अतिरिक्त जस्टिस के रुप में एक वर्ष के लिए विमला सिंह कपूर को नियुक्त किया है।
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जिन्हें नियमित किया है, उनमें जस्टिस पार्थ प्रीतम साहू,जस्टिस गौतम चौरड़िया और जस्टिस रजनी दूबे शामिल हैं। एक वर्ष के लिए नियुक्त जस्टिस विमला सिंह कपूर का कार्यकाल 18 जून से शुरु होगा।