छत्तीसगढ़: पेंड्रा का बिलासपुर कोरबा से संपर्क कटा… कई जिलों में लगातार बारिश… निचले इलाकों में भर गया है पानी…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इससे बिलासपुर के अरपा नदी पर चांटीडीह के पास बने रपटा के ऊपर से पानी बहने लगा। वहीं निचले इलाकों के कई घरों में पानी भर गया। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। कई पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है। पेंड्रा से बिलासपुर, मरवाही, कोटमी, कोरबा, बस्तीबगरा से संपर्क टूट गया है। बिलासपुर रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लगी है। लरकेनी क्षेत्र में एक व्यक्ति बह गया। उसकी तलाश की जा रही है। जांजगीर-चांपा में शबरी पुल के ऊपर 2 फीट पानी बह रहा है। यह पुल जिले को बलौदाबाजार से जोड़ता है। इसके बाद दोनों जिलों का संपर्क टूट गया है। भारी बारिश से पूरा छत्तीसगढ़ बेहाल है।
जीपीएम में बारिश से 3 मकान गिरे, कई क्षतिग्रस्त
जीपीएम जिले में भारी बारिश से 3 कच्चे मकान गिर गए हैं, जबकि कई घरों को नुकसान हुआ है। पेंड्रा से बचरवार जाने वाले मार्ग का हिस्सा भी बह गया है। पेंड्रा नदी अपने रौद्र रूप में है। गौरेला और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली शार्टकट सड़क पूरी बह गइ है। गौरेला विकासखंड से भी कोरजा सहित दर्जनभर गांवों का संपर्क टूट चुका है।