छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य विभाग में दो से पांच लाख में बंट रही नौकरी… आवेदन लेकर पहुंचीं दो युवतियों ने किया खुलासा… एक कांग्रेस नेता और एक स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं ख्ोल.. फिर जानिए क्या हुआ…
बिलासपुर। स्वास्थ्य विभाग में कई पदों पर भर्ती का विज्ञापन क्या निकला, नौकरी बांटने वाले दलाल सक्रिय हो गए हैं। दो युवतियां आवेदन लेकर सिम्स पहुंचीं और कहा कि एक मैडम ने दोनों को भ्ोजा है। मैडम ने कहा है कि दो से पांच लाख रुपए में सिम्स में नौकरी लग जाएगी, जबकि सच्चाई यह है कि अब तक सिम्स में किसी पद के लिए विज्ञापन जारी नहीं हुआ है।
सिम्स में सेटअप के अनुसार कर्मचारियों की भर्ती की जानी है। इसके लिए वित्त विभाग ने अनुमति भी दे दी है। हालांकि अब तक विभाग में आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, लेकिन इससे पहले ही नौकरी लगाने के नाम से दलाल सक्रिय हो गए है। बेरोजगारों को बुलाकर और फोन कर उनसे 2 से 5 लाख रुपए की डिमांड भी की जा रही है।
दूसरी ओर, सीएमएचओ कार्यालय में ही बने आवास में रहने वाला एक लैब टेकÝीशियन जिला और आसपास के ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों से प्रतिदिन संपर्क कर यह दावा कर रहा है कि जेडी कार्यालय में निकली नर्स, डàेसर और नेत्र सहायक सहित अन्य पदो में नौकरी लग जाएगी। ऐसे में अब लोग उनके घर भी पहंुच रहे हैं। घर में मीटिंग भी चल रही है।
उसके साथ कांग्रेस के कथित नेता भी जुड़े हुए हैं, जो गांव से लोगों को उसके घर लाकर संपर्क करा रहा है। पदों के हिसाब से इस बार स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने का अलग-अलग पैकेज तैयार किया गया है। इसी तरह सिम्स में भी भर्ती निकलने से पहले दलाल सक्रिय हो चुके हैं। इसमें बकायदा फोन कर लोगों से संपर्क किया जा रहा है। अब तो इनके बहकावे में भी लोग आने लगे है।
स्वास्थ्य विभाग में 256 पदों पर होगी भर्ती
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय में संभाग स्तर पर नर्सों के रिक्त 121, नेत्र सहायक के 49 सहित कुल 221 पदों पर भर्ती के लिए 2० जून से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 5 जुलाई तक चलेगा। वहीं सीएमएचओ कार्यालय बिलासपुर के अंतर्गत खाली 35 पदों पर भी भर्ती के लिए 15 जून से 3० जुलाई तक आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन के बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी, लेकिन अभी से ही दलाल नाम वेटिंग लिस्ट में आने की बात कहकर उम्मीदवारों को नौकरी दिलाने की बात कह रहे हैं।
सिम्स में तृतीय 184 व चतुर्थ श्रेणी के 75 पदों पर होगी भर्ती
सिम्स में भी तृतीय श्रेणी के 184 और चतुर्थ श्रेणी के 75 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए अभी आरक्षण रोस्टर भी तैयार नहीं किया गया है, लेकिन इससे पहले ही यहां नौकरी दिलाने के नाम पर उम्मीदवारों को फोन आना शुरू भी हो गया है। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब दो लड़कियां आवेदन देने अधीक्षक कार्यालय पहंुच गईं। उन्हें अफसरों ने समझाइश दी और ऐसे चक्करों से दूर रहने की हिदायत देकर लौटा दिया।
ये है भर्ती प्रक्रिया
० निर्धारित श्ौक्षणिक योग्यता का 85 प्रतिशत अंक। इंटरर्न शीप का नंबर नहीं मिलेगा।
० शासन के स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत के अनुभव 1 वर्ष का 3 अंक और 5 वर्ष का 15 अंक।
० कोरोना महामारी में सरकारी संस्थाओं में लगातार छह माह काम करने का 1० नंबर बोनस अंक। इसके लिए प्रमाण पत्र देना होगा।
– इन सभी को जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
-1 पद के लिए 1० उम्मीदवार बुलाए जाएंगे।