छत्तीसगढ़: YouTube देखकर जुड़वा बहनों ने मचाया धमाल… इंडिया डांस पावर में अब दिखाएंगी जलवा… पिता सड़क किनारे बेचते हैं फल…
जन्म के पश्चात रिया और जिया दोनों बहन डांस के प्रति रुचि को देखते हुए उनकी माता ने उन्हें यूटयूब के माध्यम से घर मे ही डांस सीखना शुरु की।
मुंगेली। जिले की दो जुड़वा बहन रिया और जिया इन दिनों इंटरनेट मीडिया में खूब चर्चित है। यूटयूब चैनल से वीडियो देखकर दोनों बहन इंडिया डांस पावर के लिए चयनित सूची में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं।
इंडिया डांस पावर में बहुत जल्द ही दोनों बहनों की डांस देखने के लिए मिलेंगे।
यूटयूब चैनल से डांस सिखकर दोनों बच्चों ने मुंगेली जिले के कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी डांस प्रतिभा का जौहर दिखाकर दिल चुकी है रिया और जिया देवांगन ने विगत दिनों डिफोर डांस एकेडमी बिलासपुर में अपनी अडिशन दी थी। इसके फलस्वरूप कुछ ही दिनों के पश्चात इंडिया डांस पवर डांस के लिए दोनों बहन का चयनित लिस्ट में नाम दर्ज हो गया है।
रिया और जिया की माता ने बताया कि जब मेरी दोनों बेटी बचपन में गाना सुनते ही थिरकने लगती थी। तभी वे समझ गई थी कि मेरी दोनों बेटी जरूर एक दिन नाम रोशन करेंगी । उन्होंने बताया है कि उनका सपना था कि मेरी बेटी टीवी में आए। उसे लोग जानें और इसके माध्यम से लोग हमें जाने। आज वे इस सपना हकीकत में बदल दी है।
रिया और जिया के पिता योगेश देवांगन ने अपनी दोनों बेटी के डांस के प्रति रुचि को देखते हुए उन्हें किसी भी चीज की परेशानी नहीं आने दिया। रिया और जिया देवांगन की पिता योगेश देवांगन पुराना बस स्टैंड के पास सड़क किनारे मौसमी फल बेचते हैं। इन बच्चों की प्रतिभा देख अपने शौक पूरे ना करके अपनी दोनों बेटियों के सपने को पूरा किया।
उन्होंने बताया कि रिया और जिया देवांगन दोनों जुड़वा बहन है। उनकी जन्म 26 अगस्त 2012 को मुंगेली जिले के माता परमेश्वरी चौक स्थित गृह निवास में हुआ। जन्म के पश्चात रिया और जिया दोनों बहन डांस के प्रति रुचि को देखते हुए उनकी माता ने उन्हें यूटयूब के माध्यम से घर मे ही डांस सीखना शुरु की।
रिया और जिया की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो वर्तमान में पांचवी क्लास में जिले के पड़ाव चौक स्थित जेसीस पब्लिक स्कूल में दोनों बहन अध्ययनरत् है और दोनों बहन अपनी क्लास में टापर भी रही है। डिफोर डांस एकेडमी बिलासपुर में अडिशन एवं इंडिया डांस पावर में चयनित होने पर देवांगन समाज मुंगेली के अध्यक्ष आनंद देवांगन ने पूरे मुंगेली वासियों एवं देवांगन समाज की ओर से उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि रिया और जिया देवांगन अपनी डांस की कदम देवांगन समाज द्वारा माता परमेश्वरी महोत्सव से शुरुआत की। इसके बाद वे पीछे मुड़ के नहीं देखी हैं।