छत्तीसगढ़: दो नेताओं को और मिला मंत्री का दर्जा… कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा और राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह का कद बढ़ा…
रायपुर। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा और राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिह को कैबिनेट मंत्री का दर्ज़ा दे दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज ही इसके आदेश जारी किए। राज्य सरकार अब तक करीब 30 नेताओं को मंत्री का दर्ज़ा दे चुकी है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिह ने आज दोनों नेताओं को कैबिनेट मंत्री का दर्ज़ा दिए जाने संबंधी आदेश जारी किया। इसके मुताबिक इन नेताओं को मंत्री पद का यह दर्ज़ा केवल प्रशासनिक प्रोटोकाल के लिए दिया गया है।
पहले इनको मिला दर्ज़ा
राज्य सरकार ने पिछले वर्ष राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, गौसेवा आयोग ने अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू और खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिह बाबरा को कैबिनेट मंत्री का दर्ज़ा दिया था।