छत्तीसगढ़: महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने वाली महिला अफसर ने राशन कार्ड बनाने मांगी रिश्वत… कहा- विधायक को मैनेज करना पड़ता है… देखिए वीडियो…

Chhattisgarh: Woman officer sitting on hot seat in front of megastar Amitabh Bachchan asked for bribe to make ration card... Said- MLA has to manage... Watch video...

बिलासपुर। कौन बनेगा करोड़पति शो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने वाली महिला अफसर ने राशन कार्ड बनाने के नाम पर जनपद उपाध्यक्ष से रिश्वत मांगी। कारण पूछने पर महिला अफसर ने जवाब दिया कि ऊपर के अफसरों और विधायक को मैनेज करना पड़ता है।

 

 

लोरमी जनपद पंचायत की पूर्व सीईओ अनुराधा अग्रवाल द्बारा रिश्वत मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वह पैसे की मांग किसी आम आदमी से नहीं, बल्कि जनपद पंचायत लोरमी की जनपद उपाध्यक्ष से कर रही हैं।

बताया जाता है कि लोरमी जनपद पंचायत से जब वे पथरिया में भी पदस्थ थीं, तब वहां भी उनके खिलाफ राशि वसूली की शिकायत मिली थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए वहां से हटाकर उन्हें लोरमी सीईओ बना दिया गया।

लोरमी की जनपद उपाध्यक्ष ने बताया कि वह सीईओ अनुराधा अग्रवाल के पास जनता का राशन कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज लेकर गई थीं, जिस पर उन्होंने पैसों की मांग थी। उनका कहना है कि जब वह मुझसे पैसों की मांग कर रही हैं तो समझा जा सकता है कि आम आदमी से जरूर पैसे लिए जाते रहे होंगे।