दीपशिखा के हाथों में आते ही बोलने लगती है पेंसिल, कुछ ही मिनट में उकेर देती है किसी की भी हुबहू तस्वीर
रिजवान खान@ बेरला। कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। प्रतिभा का निखार एक ना एक दिन लोगों के सामने आ ही जाता है। चाहे वह कला का क्षेत्र हो या फिर कोई अन्य। दरअसल, आज हम बात करने जा रहे हैं बारगांव के रहने वाली दीपशिखा यादव की।
पेंटिंग के क्षेत्र में दीपशिखा अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। पेंटिंग के माध्यम से वह सकारात्मक तस्वीर सामने लाती है, जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं। साथ ही बेमेतरा जिले में इसकी पेंटिंग काफी चर्चित है।कोई भी पेंटिंग व महज 30 से 45 मिनट में बना देती है।
अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है और इसे लेकर पूरे भारत में जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। इसकी तैयारी बेरला तहसील के ग्राम बारगांव में भी भव्य समारोह का आयोजन है। बारगांव निवासी निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाली दीपशिखा यादव भी भगवान श्रीराम व सीता मैया की पेंसिल से स्केच बनाकर लोगों को कर रही है आकर्षित। उसके इस पेंटिंग को गांव के लोग स्टेटस लगा रखे हैं।
5 साल से कर रही पेंटिंग
दीपशिखा यादव बताती हैं कि वह पिछले 5 सालों से पेंटिंग के क्षेत्र से जुड़ी हुई है। दीपशिखा के इस मुकाम तक पहुंचाने में उसकी दादी व मम्मी का अहम रोल है। उन्हीं की देखरेख में दीपशिखा ने पेंटिंग करना सीखा। इसके बाद आज दीपशिखा चंद मिनटों में ही किसी भी इंसान की तस्वीर पेंसिल से बना देती है, तभी तो दीपशिखा की पेंटिंग की चर्चा भी खूब होती है। वह 3d पेंटिंग भी बनाती है।
इस पेंटिंग में बच्चों की मुस्कान के जरिए यह दिखाने की कोशिश करती हैं कि जीवन में कितनी भी कठिनाइयों का सामना क्यों न करना पड़े, अगर चेहरे पर मुस्कान है तो सभी चीजें खूबसूरत लगने लगती है। पेंसिल वर्क से सभी प्रकार की पेंटिंग बनाने में वह सिद्धहस्त है।