बिल्हा विधानसभा के गांवों से विकास गायब… हल्की सी बारिश से गलियां जलमग्न… आप नेता जसबीर सिंह बोले- बीजेपी व कांग्रेस से जनता का भरोसा उठा…

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली और पंजाब मॉडल को बताया जा रहा है और लोग उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी केजरीवाल सरकार चाह रहे हैं।

बिलासपुर। बिल्हा विधानसभा के गांवों से विकास गायब है। हल्की सी बारिश होते ही गावों की गलियां जलमग्न हो जा रही हैं। इससे ग्रामीण परेशान हैं। बच्चे घुटनेभर पानी को पार कर स्कूल जा रहे हैं। यह तस्वीर सामने आई है आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्बारा चलाए जा रहे हर गांव, शहर में ग्राम-मोहल्ला अभियान के दौरान ग्राम उडगन से।

 

आम आदमी पार्टी से बिल्हा विधानसभा के प्रत्याशी रहे जसबीर सिंह चावला ने बताया कि पार्टी द्बारा पूरे छत्तीसगढ़ में ग्राम-मोहल्ला संवाद अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोगों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली और पंजाब मॉडल को बताया जा रहा है और लोग उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी केजरीवाल सरकार चाह रहे हैं।

ग्राम मोहल्ला संवाद आभियान में लोगों से बातचीत के दौरान पता चला कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनता काफी पेरशानी का सामना कर रही है। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उडगन की रोड में पानी भर जाने की समस्या सामने आई है। वहीं निकासी न होने की वजह से रोड में पानी भर जाता है, जिससे ग्रामवासियों को पानी, कीचड़ पार कर पानी लेने और रोजमर्रा की चीज़ें लेने जाना पड़ता है, जिससे गांववासी को काफी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों के अनुसार काफी बार सरपंच को आवेदन दे चुके हैं, जिसका निराकरण अभी तक नही हो पाया है। जनता बीजेपी और कांग्रेस से नाखुश नजर आ रही है।