बिलासपुर में ड्रग्स पार्टी… भूगोल बार का सेल्स मैनेजर एमडीएमए के साथ गिरफ्तार… यह वही बार है, जहां गौरांग बोबड़े कांड और पुलिस अफसर से हुज्जतबाजी हुई थी…
पुलिस ने आरोपी भूगोल बार के सेल्स मैनेजर योगेश को गिरफ्तार कर उसके पास से 4 ग्राम एमडीएमए बरामद कर लिया है। जब्त ड्रग्स की कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है।
बिलासपुर। भूगोल बार का सेल्स मैनेजर 4 एमडीएमए (ड्रग्स) के साथ चकरभाठा पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम के हत्थ्ो चढ़ा है। इससे इस आशंका का बल मिल रहा है कि भूगोल बार में युवाओं को ड्रग्स तक परोसा जाता है। यह वही बार है, जहां गौरांग बोबड़े कांड और पुलिस अफसर तक से हुज्जतबाजी हुई थी। मामले में पुलिस हर दिशा में जांच कर रही है।
पुलिस को सूचना मिली कि बजरंग पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा व्यक्ति हाईप्रोफाइल नशे का सौदागर है। वह यहां किसी को नशे की पुड़िया देने खड़ा है। इसे गंभीरता से लेते हुए चकरभाठा पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने पंप के आसपास नशे के सौदागर को पकड़ने जाल बिछाया। मुखबिर द्बारा बताए गए हुलिए और उसके कपड़े के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धरदबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से 4 ग्राम की एमडीएमए की पुड़िया मिली।
पूछताछ में पता चला कि हाईप्रोफाइल नशे का सौदागर और कोई नहीं, बल्कि भूगोल बार का सेल्स मैनेजर योगेश द्बिवेदी उर्फ राम पिता निलेश (23) है। जो मूलत: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के ग्राम पडरा चोरहटा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी भूगोल बार के सेल्स मैनेजर योगेश को गिरफ्तार कर उसके पास से 4 ग्राम एमडीएमए बरामद कर लिया है। जब्त ड्रग्स की कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है।
इस आरोपी के पकड़े जाने से यह बात सामने आ गई है कि बिलासपुर शहर में भी महानगरों की तर्ज पर युवाओं की पार्टी में हाईप्रोफाइल ड्रग्स का चलन है। यही वजह है कि शहर में अब गांजे की तरह इस महंगे नशे के शौकीनों और कारोबारियों का जाल फैल चुका है। युवा वर्ग इसके खुमार में आ रहा है, तभी तो इसके पूर्व चकरभाठा और फिर महाराणा प्रताप में इस हाईप्रोफाइल नशे के साथ दो सौदागर पकड़े गए थे।
बड़ी पार्टियों और पब का नशा है
एमडीएमए का नशा बड़ी-बड़ी पार्टी या पब में युवा करते हैं। मुंबई में एक पब पार्टी के दौरान फिल्मी लाइन से जुड़े कलाकारों के युवा लड़के ऐसे ही मामले में पकड़े गए थे। मामले को लेकर जमकर कोहराम मचा था।
पुलिस को है शंका
पुलिस को शंका है कि एमडीएमए का इस्तेमाल भूगोल बार व अन्य पब व बार तथा अवैध हुक्का बार में बड़े पैमाने पर हो रहा है। चर्चित गौरांग बोबडे कांड और इसके बाद पुलिस अधिकारियों की पार्टी के दौरान महिला पुलिस अधिकारी से हुज्जत व उनके अफसर पति से मारपीट कर चर्चा में आये भूगोल बार का सेल्स मैनेजर अब पुलिस के शिकंजे में आ गया है। यही वजह है कि पुलिस अब उसके हाईप्रोफाइल नशा कारोबार से जुड़े रैकेट की जांच कर रही है।