अफसर बनने की तैयारी करने कोरबा से बिलासपुर आ रहे थ्ो पांच दोस्त… हादसे में खून से लाल हो गई सड़क… तीन की मौत… दो युवतियां गंभीर…
रतनपुर थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने मीडिया को बताया कि तीनों मृतक स्टूडेंट्स थे। वहीं, उनके साथ मौजूद युवतियां भी पढ़ने वाली हैं। वे बिलासपुर क्यों आ रहे थे इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी।
बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के भरारी के पास सोमवार की तड़के सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। कार में सवार दो युवतियों को गंभीर अवस्था में सिम्स में भर्ती कराया गया है। मरने वाले तीनों युवक छात्र थे। वे अपने दोस्तों के साथ कोचिग में एडमिशन के लिए बिलासपुर आ रहे थे।
कोरबा के बुधवारी क्षेत्र में रहने वाले हिमांशु सिह, सूरज राठौर, अर्पणा यादव, कुमारी स्नेहा महंत और तान्या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थ्ो। इसकी तैयारी के लिए वे रविवार रात कोरबा से बिलासपुर आ रहे थे। सुबह चार बजे वे अपनी कार से भरारी के पास पहुंचे थे। इसी बीच उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई।
आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। साथ ही इसकी जानकारी रतनपुर पुलिस को दी। रतनपुर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो हिमांशु सिह, सूरज राठौर और अर्पणा यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्नेहा महंत और तान्या गंभीर रूप से घायल थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया। वहीं, मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई।
घायलों से पता चलेगा घटना का कारण
रतनपुर थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने मीडिया को बताया कि तीनों मृतक स्टूडेंट्स थे। वहीं, उनके साथ मौजूद युवतियां भी पढ़ने वाली हैं। वे बिलासपुर क्यों आ रहे थे इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी। मृतक के दोस्तों ने बताया कि वे कोचिग की जानकारी जुटाने के लिए शहर आ रहे थे। घायल युवतियों के बयान से घटना का कारण स्पष्ट होगा।
सुबह तक नहीं हो पाई थी पहचान
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। वहीं, घायलों को अस्पताल भेजा गया। इस बीच मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई थी। कार नंबर के आधार पर उनकी पहचान कर परिजनों को जानकारी भेजी गई। इसके बाद मरने वालों की पहचान हो सकी। वहीं, घायल युवतियों की पहचान में भी पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।