बिलासपुर: खोडरी सिद्ध बाबा आश्रम मेला स्थल पहुंचे विधायक शैलेश, ध्रुव और जिला पंचायत सभापति मीनू सुमंत यादव…

बिलासपुर। ख्रोडरी के पास अरपा उद्गम स्थल के पास सिद्ध बाबा आश्रम में तीन दिवसीय मेले का आयोजन चल रहा है। जिसमें 5० से 6० दुकाने लगी है। जहां बिलासपुर विधायक श्ौलेश पांडे व मरवाही विधायक के.के ध्रुव जिला पंचायत सभापति मीनू सुमंत यादव पहंुचे उन्होने मेले स्थल का निरीक्षण किया स्थानिय व्यापारियो से मुलाकात की हालचाल जाना। मेले में धुमे।

अरपाउद्गम समिति के अध्यक्ष अवध्ोश कुमार गुर्जर ने बताया कि खोडरी में सिद्ध बाबा आश्रम के पास पहली बार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहां खोडरी के अलावा आसपास के गांवो का सहियोग है। मेले में भरी भीड़ है। कार्यक्रम को खोडरी के लोगो का विश्ोष सहियोग मिला है। उन्होने बताया की मेला स्थल रेलवे की जमीन है। यहां से अरपा नदी का उद्गम हुआ है। विधायक श्ौलेश पांडे से रेलवे से बात कर इसे खोडरी के अरपा उद्गम समिति को सौपने की बता कही श्ौलेश पांडे ने जीपीएम के कलेक्टर नम्रता गांधी को फोन कर मेला स्थल के जमीन के संबंध में रेलवे के जीएम से चर्चा करने कहा है। 8 फरवरी को मेले का समापन है। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मरवाही विधायक के.के. ध्रुव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, सभापति मीनू सुमंत यादव, जिला पंचायत सदस्य संगीता करशायल, फूल सिंह पेंद्रो सहित अन्य शामिल होगे।