महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने फहराया तिरंगा… कहा – जनता की हर समस्या का करेंगे समाधान..

बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर विकास भवन, टाउन हाल, पंप हाउस और जिला औषधालय में तिरंगा झंडा फहराया।

 

टाउन हाल में आयोजित सभा में मेयर श्री यादव ने कहा कि नगर निगम सीमा में रहने वाले सभी नागरिकों की अपेक्षा होती है कि उनका हर कार्य नगर निगम से हो जाए, जबकि वे यह नहीं जानते हैं कि संबंधित काम निगम के दायरे में आता है या नहीं। इसके बाद भी हम उनके हर तरह के काम को पूरा करते हैं।

उन्होंने कहा कि ये बड़े सौभाग्य की बात है कि आज हमें आजादी के अमृत महोत्सव मनाने का अवसर मिला है। हम संकल्प लेते हैं कि आजादी को कायम रखेंगे और नागरिकों को जो भी जरूरत होगी, उसे पूरा करने हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

कार्यक्रम को सभापति शेख नजीरुद्दीन और आयुक्त अजय त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, पार्षद सांई भास्कर, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, अधीक्षण अभियंता सुधीर गुप्ता, ईई पीके पंचायती, निगम सचिव राजेंद्र अवस्थी आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।