विकास भवन कार्यालय का महापौर ने किया औचक निरीक्षण…अनुपस्थितअधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश…
बिलासपुर। विकास भवन नगर निगम कार्यालय में मंगलवार की सुबह महापौर रामशरण यादव औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे, इस दौरान कई अधिकारी कर्मचारी नदारद रहे। कुछ विभागो में अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी मेंटेन तो हो रहा था लेकिन उसमें नियमित रुप से संबंधितों द्बारा उपस्थित हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है। इसपर महापौर ने नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त व्यवस्था में सुधार लाने व कार्यालय में अनुशासन बनाये रखने के निर्देश दिए, साथ ही अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि मेयर इन काउंसिल की बैठक में निर्देशित किए थ्ो कि समस्त अधिकारियों एवं अभियंताओं को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अनिवार्य रुप से कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्य संपादन करना है एवं आम नागरिको के समस्याओं के त्वरित निराकरण किए जाने के निर्देश दिए गए थ्ो। इसके बावजूद कई अधिकारी कर्मचारी कार्यालय से नदारद रहते है ऐसी शिकायत मिल रही थी जिसके बाद मंगलवार को विकास भवन नगर निगम कार्यालय में निरीक्षण कर व्यवस्था का जाएजा लिए साथ ही अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायद दी। निरीक्षण के दौराना संपदा शाखा में पदस्थ लक्ष्मीकांत कोका अनुपस्थित पाए गए साथ ही उनके टेबल में 7 जनवरी को महापौर द्बारा मार्क किया गया एक पत्र को कार्यवाही के लिए भ्ोजा गया जो उनके टेबल में लंबित रखा मिला उनके इस लापरवाही पर भी महापौर रामशरण यादव ने गंभीर नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु अनुशंसित किया। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य अजय यादव व राजेश शुक्ला भी उपस्थित रहें।
*-0कार्यालय में सफा-सफाई रखने के निर्देश*
विकास भवन में निरीक्षण के दौरान महापौर रामशरण यादव ने एमआईसी सदस्यों को आबंटित कमरों में साफ-सफाई न होने पर संबंधित सुपरवाईजर व सफाई कर्मचारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने तथा नियमित रुप से सुबह 1० बजे तक सफाई कराने के हेतू निर्देशित किया गया।
*-0ये कर्मचारी रहें नदारद*
नाम पद
अजय श्रीवासन – प्रभारी कार्यपालन अभियंता
भूषण पैकरा – उप अभियंता
विजय पाण्डेय – राजस्व अधिकारी
राजेंद्र पात्रे – प्रभारी राजस्व अधिकारी
अनुपम तिवारी – कार्यपालन अभियंता
लक्ष्मीकांत कोका – लिपिक
नगर निगम कार्यालय में समस्याओं को लेकर आने वाले नागरिको को कार्यालय में अधिकारी नहीं मिलते। जिसकी शिकायत मिल रही थी। इस पर निरीक्षण कर अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिया गया है।
रामशरणयादव, महापौर नगर निगम बिलासपुर
वार्ड 4० व 28 में सफाई का जाएजा लेने पहुँचे महापौर
बिलासपुर। नगर निगम क्षेत्र में सफाई निरीक्षण का जाएजा लेने मंगलवार को महापौर रामशरण यादव वार्ड क्रमांक 4० व वार्ड क्रमांक 28 में सफाई निरीक्षण व नागरिकों की अन्य समस्याओं के समाधान हेतु वार्डो में निरीक्षण करने पहुंचे। जहां नागरिको से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली इस दौरान एम.आई.सी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, मनीष गढ़ेवाल, बजरंग बंजारे, सीताराम जायसवाल, पार्षद उमेश चंद्र कुमार, पार्षद लक्ष्मी साहू, रशीद बक्श, भरत जुरयानी, स्वास्थ्य विभाग के सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेंद्र पांडे, आर.एस चौहान, राकेश वर्मा, संदीप चौधरी, प्रेम शंकर राठौर, राहुल यादव, आदि उपस्थित थे।