राहुल गांधी ईडी के सामने पेश: ईडी ने पूछा- भारत में आपकी कितनी प्रॉपर्टी है और कहां-कहां है… जानिए वो सारे सवाल, जिसका राहुल को देना है जवाब…

Rahul Gandhi presented in front of ED: ED asked- How many properties do you have in India and where is it... Know all those questions, which Rahul has to answer ...

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) से लंबी पूछताछ की। राहुल सुबह करीब 11.30 बजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय पहुंचे।

बताया जा रहा है कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉंड्रिंग एक्ट की धारा 50 के तहत गांधी का बयान दर्ज कराया गया। पहले राउंड में उनसे तीन घंटे से ज्यादा तक पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें लंच के लिए बाहर जाने दिया गया। राहुल इस दौरान अपनी बहन प्रियंका के साथ मां सोनिया गांधी (SONIA GANDHI) को देखने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे। सोनिया को कोविड-19 से जुड़ी दिक्कतों के चलते रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ईडी ने पूछताछ के लिए उन्हें भी तलब किया है।

ईडी के डेप्युटी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर लेवल के अधिकारियों ने राहुल से सवाल-जवाब किया। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने राहुल से पहले निजी सवाल किए। फिर संपत्ति और वित्तीय लेनदेन से जुड़े सवाल हुए। राहुल से आगे की पूछताछ में यंग इंडिया और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े सवाल भी पूछे जा सकते हैं।

राहुल गांधी से ईडी ने क्या पूछा/पूछ सकती है?

0 भारत में आपकी कितनी प्रॉपर्टी है और कहां-कहां है?

0 कितने बैंक में अकाउंट है? किस-किस बैंक में खाता है? उनमें कितनी रकम जमा है?

0 विदेश में कोई बैंक खाता है? उनमें कितनी रकम जमा है?

0 विदेश में कोई संपत्ति है? अगर हां तो कहां है?

यंग इंडियन से कैसे जुड़े?

0 राहुल से सवाल-जवाब के जरिए ‘यंग इंडियन’ और ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ के पार्टनरशिप पैटर्न, वित्तीय लेनदेन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझना चाहती है।
0 राहुल गांधी से ‘यंग इंडियन’ की स्थापना, ‘नैशनल हेराल्ड’ के संचालन और धन के कथित हस्तांतरण को लेकर सवाल किए जा सकते हैं।
0 ‘यंग इंडियन’ के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं।

पहले राहुल को हिम्मत दी, फिर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने पहुंची प्रियंका

राहुल जब घर से ईडी दफ्तर के लिए निकले तो प्रियंका उनके साथ गाड़ी में मौजूद थीं। वह कुछ देर ईडी मुख्यालय में भी रुकीं। जब राहुल से पूछताछ शुरू हुई तो प्रियंका बाहर निकलीं और तुगलक रोड थाने चली गईं जहां पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को रखा गया था। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और केसी वेणुगोपाल को पुलिस ने हिरासत में लिया, उन्हें तुगलक रोड थाने ले जाया गया।