शिक्षा का अधिकार: प्राइवेट स्कूल में नि:शुल्क प्रवेश के लिए 15 मार्च से लिए जाएंगे आवेदन… इस तारीख को निकाली जाएगी लॉटरी…
बिलासपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 12 (1) (ब) के तहत वर्ष 2021-22 के लिए निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए राज्य सरकार ने समय–सारिणी जारी की है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त अधिनियम के तहत प्रवेश के लिए प्रथम चरण में स्कूल पंजीयन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 20 फरवरी 2021 तक किया जाएगा। इसके बाद 15 मार्च से 15 अप्रैल 2021 तक छात्रों का आवेदन लिया जाएगा। छात्रों की पंजीयन तिथि 30 अप्रैल 2021 तक विस्तारित की जाएगी। नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेज की जांच 1 मई से 15 मई 2021 तक, प्रथम लाटरी एवं आबंटन 17 मई से 19 मई तक और स्कूल दाखिला प्रक्रिया 20 मई से 05 जून 2021 तक संपन्न होगी। द्वितीय चरण में छात्रों का पंजीयन 20 मई से 10 जून तक होगा। नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेज की जांच 11 जून से 25 जून और फाइनल लाटरी एवं आबंटन 28 जून से 30 जून तक किया जाएगा। छात्रों को स्कूल प्रवेश 15 जुलाई 2021 तक दिया जायेगा।