आईएस समर्थित आतंकी समूह की वारदात से सनसनी… काबुल से भारतीय वीजा वाले पासपोर्ट चुराए गए…
नई दिल्ली। काबुल से कई अफगान पासपोर्ट जिन पर भारतीय वीजा लगा हुआ था वो एक निजी ट्रैवल एजेंसी से चोरी कर लिए गए हैं। तख्तापलट के दौरान एक उर्दू भाषी सशस्त्र समूह जिसे पाकिस्तान के आईएसआई का समर्थन था उसने एजेंसी पर छापेमारी की और पासपोर्ट चुरा लिए। ये निजी ट्रैवल एजेंसी काबुल में भारतीय दूतावास के साथ समन्वय स्थापित करके अफगान नागरिकों को भारतीय वीजा मुहैया कराने का काम करती है। कितने पासपोर्ट चोरी गए इस बात का पता लगाया जा रहा है। सभी पासपोर्ट अफगान के थे और इन पर भारतीय वीजा था जिसका कोई भी आतंकी संगठन दुरुपयोग कर सकता है। भारतीय वायु सेना और एयर इंडिया, सुरक्षा एजेंसियों के साथ नागरिकों एवं दूसरे समूहांे को निकालने में जुटे हुए है।
अब सिर्फ ई-वीजा पर ही वापसी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फैसला किया है कि अब अफगानिस्तान के नागरिक सिर्फ ई-वीजा पर ही भारत आ सकेंगे। लगातार बदल रही सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर यह निर्णय लिया जा रहा है। अफगान नागरिकों को पहले जारी किए गए सभी वीजा अब अवैध हो गए हैं।