बिलासपुर मेयर रामशरण यादव के पुत्र शौर्य ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता… बिलासपुर के सीनियर खिलाड़ी लक्ष ने चार गोल्ड उठाया…किस स्पर्धा में… जानने के लिए फोटो पर क्लिक कीजिए…

सब जूनियर वर्ग में शौये ने पावर लिफ्टिंग, ब्रेंच प्रेस में गोल्ड और स्कॉट में सिल्वर मैडल हासिल किया है। शौय मेयर रामशरण यादव व श्रीमती विनीता यादव के सुपुत्र हैं।

बिलासपुर। 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बिलासपुर के सीनियर खिलाड़ी लक्ष कड़ाव ने चार गोल्ड और सब जूनियर वर्ग में शौर्य यादव ने तीन गोल्ड व एक सिल्वर मैडल हासिल किया है। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर दोनों खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए हो सकता है।

छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग फेडरेशन की ओर से 24 से 26 जून तक मस्तूरी स्थित सत्कार मंगल भवन में छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2०22 आयोजित की गई। इसमें चार वर्ग सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर केटेगरी में प्रतियोगिता हुई और सभी चार इंवेट पावर लिफ्टिंग, ब्रेंच प्रेस, स्कॉट हुए। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के हर जिले से खिलाड़ियों ने भाग लिया।

सीनियर वर्ग में बिलासपुर से लक्ष ने चारों इंवेट में गोल्ड मैडल प्रा’ किया है। सब जूनियर वर्ग में शौये ने पावर लिफ्टिंग, ब्रेंच प्रेस में गोल्ड और स्कॉट में सिल्वर मैडल हासिल किया है। शौय मेयर रामशरण यादव व श्रीमती विनीता यादव के सुपुत्र हैं।

दोनों खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन किया। फेडरेशन के महासचिव कृष्णा साहू के नेतृत्व में यह स्पर्धा हुई। व्यवस्था गोयल पावर जिम मस्तूरी की ओर से की गई थी।