देशभर के यादव समाज के प्रतिभावान बच्चों को चेन्नई के एकेडमी में मिलेगा फ्री में प्रवेश… रहने, खाने और पढ़ाई का खर्च उठाएगी तमिलनाडु यादव महासभा… चेन्नई से लौटने के बाद मेयर रामशरण यादव का किया गया स्वागत… दुबई में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए बनाई जाएगी एजेंसी…

Talented children of Yadav community from across the country will get free admission in Chennai Academy... Tamil Nadu Yadav Mahasabha will bear the cost of living, food and studies... Mayor Ramsharan Yadav was welcomed after returning from Chennai... in Dubai Agency will be formed to provide employment to the unemployed

बिलासपुर। तमिलनाडु यादव महासभा ने प्रतिभावान सामाजिक बच्चों की शिक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसके अलावा देश में बेरोजगारी को दूर करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।

तमिलनाडु यादव महासभा द्बारा चेन्नई में सम्मानित किए जाने के बाद मेयर रामशरण यादव सोमवार को शहर लौटे और महासभा द्बारा सामाजिक और सार्वजनिक हित के लिए जिन योजनाओं पर काम किया जा रहा है, उस बारे में अपना अनुभव साझा किया।

इस दौरान पार्षदों और जिलेभर के सामाजिक बंधुओं ने उनका सम्मान किया। मेयर यादव ने बताया कि महासभा के प्रेसिडेंट डॉ. नैसी जे रामचंद्रन चेन्नई में एक एकेडमी तैयार कर रहे हैं, जिसमें यादव समाज के बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। एकेडमी में रहने-खाने की व्यवस्था रहेगी और पढ़ाई का पूरा खर्च एकेडमी ही उठाएगी।

प्रेसिडेंट रामचंद्रन बेरोजगारी को दूर करने के लिए दुबई जाएंगे। वहां यह देखा जाएगा कि भारतीय लोगों को वहां क्या-क्या काम दिया जाता है। वहां से लौटने के बाद देश में एक एजेंसी बनाई जाएगी, जिसका काम बेरोजगारों को योग्यता के अनुसार फ्री में दुबई में रोजगार दिलाया जाएगा। उनके जाने का खर्च भी एजेंसी उठाएगी। इससे भारतीय लोगों को दुबई में काम दिलाने का झांसा देकर लूट-खसोट करने वालों पर रोक लगेगी।

मेयर यादव का सम्मान करने वालों में एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, दत्तात्रय यादव, हेमंत यादव, गोविंद यादव, छोटेलाल यादव, सीमा घृतेश आदि शामिल हैं।