निगम ने चौक-चौराहे पर जलाए अलाव, ठंड से लोगों को मिलेगी राहत… सभी जोन को दिए गए हैं निर्देश…

बिलासपुर। आने वाले दिनों में बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर के चौक-चौराहों में नगर पालिका निगम द्बारा अलाव की व्यवस्था की गई है। शहर के प्रमुख स्थानों में अलाव जलाने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिलेगी। इससे पूर्व निगम कमिश्नर अमित कुमार ने सभी जोन कमिश्नरों को चौक-चौराहों में अलाव जलाने के निर्देश दिए थे। नवंबर माह के अंत में ठंड ने अपना असर दिखाया था। उसके बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में ठंड से लोगों को राहत मिली है, पर आने वाले दिनों में पारा कम होने और शुष्क मौसम के कारण ठंड में बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा बारिश के भी आसार हैं जिसे देखते हुए निगम प्रशासन ने सभी जोन के प्रमुख स्थान और चौक-चौराहों पर अलाव जलाना शुरू कर दिया है, ताकि नागरिकों को बढ़ती ठंड में राहत मिल सके, इसके लिए निगम द्बारा आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।