… तो नक्सलियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में है सरकार… शाह बोले- घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ में 22 शहीद जवानों के शव मिल चुके हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज असम में चुनाव प्रचार के दौरान गुवाहाटी में मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल हमलों में हताहत हुए लोगों का पता लगाया जाना अभी बाकी है, तलाश अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब
अमित शाह ने कहा, ‘हमारी लड़ाई नक्सलियों के खिलाफ आगे भी तीव्रता से जारी रहेगी। नक्सली हमलों में सुरक्षाकर्मियों की जान जाने जैसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उचित समय पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। जहां तक आंकड़े का सवाल है अभी हम कुछ कहना नहीं चाहता हूं क्योंकि अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। मगर दोनों ओर का नुकसान हुआ है। हमारे जवान शहीद हुए हैं, मैं उन्हें श्रद्धांजलि भी देता हूं और उनके परिवारजनों था देश को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जवानों ने जो खून देश के लिए बहाया है, वो व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारी लड़ाई नक्सलियों के खिलाफ और तीव्रता के साथ जारी रहेगी।’