सीवरेज: 13 साल की परियोजना… 232.96 किलोमीटर डाली पाइप लाइन… लाभान्वितों को लेकर मंत्री शिव डहरिया ने किया बड़ा खुलासा…

रायपुर। सीवरेज परियोजना को 13 साल हो गए हैं और 232.96 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है, जिस पर अरबों रुपए खर्च हुए हैं, पर यह जानकर आश्चर्य होगा कि इसका फायदा मात्र चंद लोगों को मिल रहा है।
यह खुलासा नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने बुधवार को विधानसभा में किया। दरअसल बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने जानना चाहा कि कांग्रेस सदस्य शैलेश पांडे ने जानना चाहा कि नगर निगम बिलासपुर सीवरेज परियोजना में कितने किलोमीटर पाइप लाइन डाली गई है? और कितने किलोमीटर पाइप लाइन की हाइड्रोलिक टेस्टिंग की गई है? इस परियोजना से कितने घरों को जोड़कर इसके एसटीपी में कितने एमएलडी जल का शोधन प्रतिदिन किया जा रहा है तथा इस एसटीपी पर सालाना कितना खर्च किया जा रहा है?

जिसके जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने बताया कि सीवरेज परियोजना के अंतर्गत 232.96 किलोमीटर पाइप लाइन डाली गई है और वर्तमान तक 1.11 किलोमीटर की टेस्टिंग की गई है. इस परियोजना से कुल 4407 को जोड़ा गया है. जिसमें 4.00 एमएलडी सीवेज का शोधन प्रतिदिन किया जा रहा है .इस एसटीपी पर कुल राशि 111.11 लाख प्रतिवर्ष खर्च किया जा रहा है।