देखिए वीडियो: महापौर रामशरण यादव ने गेड़ी दौड़ाकर तो एमआईसी सदस्य अजय यादव ने भौंरा नचाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया
Watch video: Mayor Ramsharan Yadav made a horse run and MIC member Ajay Yadav encouraged the children by dancing bumblebees
बिलासपुर। रेलवे फुटबाल मैदान में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक 2०22-23 के दौरान बच्चों की मुस्कुराहट देखते ही बन रही थी, वे उत्साहित होकर तालियां बजाते हुए छत्तीसगढ़ जिंदाबाद के नारे लगा रहे थ्ो।
दरअसल, महापौर रामशरण यादव ने ठेठ गंवहिया अंदाज में जब गेड़ी पर चढ़कर दौड़ना शुरू किया तो वहां मौजूद अन्य अतिथियों के साथ ही छात्र-छात्राओं ने दांतों तले ऊंगलियां चबा लीं। उन्हें सहसा विश्वास ही नहीं हो रहा था कि शहर के प्रथम नागरिक इस अंदाज में गेड़ी चला सकते हैं।
वहीं, एमआईसी सदस्य अजय यादव ने भौंरा को अपनी ऊंगलियों पर जब नचाया तो बच्चों ने तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। बच्चे कहते रहे कि अब लग रहा है कि हमारा राज है। छत्तीसगढ़ियों का राज है।