Webex meet द्वारा 21 जून को पुरानी पेंशन की मांग को लेकर चलाएंगे पोस्टर अभियान… राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रावत ऑनलाइन बैठक में हुए शामिल… जानिए क्या निर्णय हुए…

रायपुर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के छात्तीसगढ़ इकाई का Webex meet द्वारा 21 जून के पुरानी पेंशन की मांग को लेकर पोस्टर अभियान को सफल बनाने ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी रावत ने 21 जून को दीवाल पर पोस्टर लगाकर अधिक से अधिक प्रचार करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाने की अपील की।  उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु ईमानदार कोशिश करने की आवश्यकता है, छत्तीसगढ़ में संजय शर्मा व वीरेंद्र दुबे की अगुवाई में हम शानदार प्रयास करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने कहा कि ड्राइंग सीट या कोरे कागज में पहले से लिखकर तैयारी कर लेवे, तथा 21 जून को सभी अपने फ़ोटो के साथ दीवाल में लगाये गए पोस्टर को CMO व PMO के साइड में टैग करके पुरानी पेंशन बहाली की जायज मांग को प्रधानमंत्री व मुखयमंत्री तक पहुंचाएं।

ऑनलाइन बैठक में शामिल होकर 21 जून के पोस्टर लगाओ अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों की जानकारी देते हुए तय किया गया कि समस्त कर्मचारियो को इस मुहिम में भाग लेते हुए अपनी मांग का समर्थन करना है, जिससे यह जन अभियान बने।

बैठक में कहा गया कि प्रदेश, जिला, संभाग व ब्लॉक में सभी कर्मचारी संघ का समान पद व सामूहिक नेतृत्व होगा, ताकि सभी विभाग के नेतृत्वकर्ता समान अधिकार से पुरानी पेंशन बहाली हेतु जुड़कर सहयोग दें। स्पेशल ब्रांच, एल आई बी, जनसंपर्क का न. जिला संयोजक अपने जिले में देंगे, जिसमे कर्मचारी अपनी मांग को रेखांकित करेंगे, जिला, ब्लॉक में भी समस्त कर्मचारियो का सामूहिक ग्रुप बनाया जाएगा।

बैठक में चर्चा की गई है कि 21 जून को पुरानी पेंशन बहाली की जन जागरूकता के तहत सभी कर्मचारी व शिक्षक पोस्टर के साथ अपना फोटो प्रातः 10 से 12 बजे के बीच लेकर पोस्ट करेंगे।

ऑनलाइन चर्चा में संजय शर्मा, बसंत चतुर्वेदी, शैलेन्द्र पारीक, संजय उपाध्याय, गुरूदेव राठौर, शोभा सिंह देव,अंजुम शेख , ऋषिकेश उपाध्याय, प्रदीप कुमार साहू, रमेश चंद्रवंशी, संतोष सिंह, नारायण चौधरी, नेतराम साहू, मुकेश कोरी, बृजभूषण सिंह बनाफर, विनोद सिन्हा, गणेश सिंह, गेवाराम नेताम, अतुल शर्मा, गिरीश शर्मा, श्रीमती सीता मिलन, विनोद राठौर, नरेंद्र लोनहरे, शामिल थे।