बिलासपुर: अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री की बिक्री की शिकायत… नगर निगम व खाद्य विभाग ने मारा छापा… किराना दुकान सील…

बिलासपुर। शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक पर खाद्य सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर कंचन विहार सीपत रोड स्थित किराना दुकान महालक्ष्मी प्रोविजन स्टोर को कलेक्टर के आदेश पर सील कर दी गयी है।
कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री की अधिक कीमत पर बिक्री के शिकायतों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। कलेक्टर द्वारा सभी आवश्यक खाद्य सामग्री व फल-सब्जियों का अधिकतम खुदरा मूल्य भी निर्धारित किया गया है।

आज सुबह महालक्ष्मी प्रोविजन स्टोर के सेल्समैन गणेशु निषाद के विरुद्ध अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री बेचने की शिकायत मिली थी। सुबह 11 बजे तहसीलदार, नगर निगम के जोन कमिश्नर व खाद्य निरीक्षक ने किराना स्टोर का निरीक्षण किया। बिल की जांच में निर्धारित मूल्य से अधिक पर खाद्य सामग्री का विक्रय करने की शिकायत सही पायी गई। इसके अतिरिक्त टीम ने अन्य 6 दुकानों का निरीक्षण किया और उन्हें शासन द्वारा तय किये गये मूल्य पर खाद्य सामग्री बेचने के लिये चेतावनी दी गई