बिलासपुर: साधारण पत्थर का अवैध परिवहन करते 3 ट्रैक्टरों को खनिज विभाग ने पकड़ा… खदान संचालक को जारी किया शोकाज नोटिस…
बिलासपुर। खनिज विभाग की टीम ने कोटा क्षेत्र में साधारण पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए 3 ट्रैक्टर को पकड़ा है। तीनों ट्रैक्टरों को कोटा थाने में रखा गया है और इस मामले में खदान संचालक को नोटिस जारी किया गया है।
खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोटा क्षेत्र स्थित पहाड़ी पर पत्थर और मुरुम के अवैध उत्खनन संबंधी शिकायत मिली थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए 11 जुलाई को खनिज अमले ने जाच की। इस दौरान कोटा क्षेत्र में ग्राम बाक़ीघाट में राजकुमार गोयल को साधारण पत्थर की खदान स्वीकृत होना पाया गया। उत्खनन स्वीकृति क्षेत्र में किया जाना पाया गया, किन्तु जांच के दौरान 3 ट्रैक्टर बिना रायल्टी पर्ची के परिवहन करते पाए जाए, जिसे जब्त कर कोटा थाने में रखा गया है। जांच में पट्टेदार द्वारा पत्थर के साथ निकले मुरुम खनिज को बिना अनुमति उपयोग किये जाने का मामला संज्ञान में आने पर खदान संचालक को खनिज मूरुम के अवैध परिवहन किये जाने के कारण नोटिस जारी किया गया है।
उपरोक्त प्रकरण में पट्टेदार के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत कार्रवाई की जाएगी।