बिलासपुर: आशीर्वाद वैली के बिल्डरों की दादागीरी पढ़िए… स्वीमिंग पुल बनाने के नाम पर स्वीकृति ली और बना दिया बैडमिंटन कोर्ट… जहां देर रात तक चलता है…
बिलासपुर bilaspur। आशीर्वाद वैली Ashirwad Valley के बिल्डरों का एक के बाद एक कारनामा सामने आ रहा है। इस बार यह खुलासा हुआ है कि कॉलोनीवासियों को धमकाकर स्वीमिंग पुल की जगह बैडमिंटन कोर्ट बना दिया गया है, जहां रात 12 बजे तक ख्ोल चलते रहता है। यही नहीं, देर रात तक डीजे तक बजाया जाता है। नियम-कानून का उल्लंघन कर बिल्डर ने करोड़ों रुपए का गबन कर लिया है।
कॉलोनाइजर मेसर्स आशीर्वाद बिल्डकॉन Ashirwad Valley का संचालन विजय कुमार प्रीतवानी और रविकुमार प्रीतवानी करते हैं। उपलब्ध दस्तावेज के अनुसार आशीर्वाद बिल्डकॉन ने नगर पंचायत बोदरी में 15.49 एकड़ जमीन पर कॉलोनी बसाने के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से अनुमति ली है, जिसके अनुसार गार्डन बी के बाजू में स्वीमिंग पुल का निर्माण किया जाना था।
इसके अलावा कई लोक-लुभावने वायदे कर कॉलोनी विकसित करने की अनुमति ले ली। इसके बाद बड़े-बड़े सपने दिखाकर लोगों को वहां पर मकान खरीदकर रहने का झांसा दिया, जिनके झांसे में आकर कई परिवारों ने अपनी गाढ़ी कमाई खर्च कर मकान ले लिया।
स्वीमिंग पुल के लिए जगह आरक्षित की गई, लेकिन निर्माण नहीं किया गया। इसके बाद भी प्रशासन ने Ashirwad Valley आशीर्वाद बिल्डकॉन को पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर दिया। इसके बाद स्वीमिंग पुल के लिए आरक्षित जमीन के कुछ हिस्से में बैडमिंटन कोर्ट बना दिया गया। जहां पर देर रात तक ख्ोल जारी रहता है, जिसके चलते कोलाहल मचते रहता है। विरोध करने पर कॉलोनीवासियों को मारपीट करने की धमकी दी जाती है।