छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री बघेल ने अस्पताल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य का हालचाल जाना… जोगी के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की…
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को राजधानी रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल पहुंचकर वहां इलाज के लिए भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में डॉक्टरों से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री बघेल ने जोगी की धर्मपत्नी डॉ. रेणु जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने जोगी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बघेल ने डॉक्टरों से जोगी को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। बघेल ने मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि जब जोगी की तबीयत बिगड़ी थी उस दिन भी मैंने उनके पुत्र अमित जोगी से दूरभाष पर बात कर जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली थी। आज मैं जोगी को देखने अस्पताल आया था। उनके परिवार के लोगों से बात हुई है। डॉक्टरों से भी मैंने जानकारी ली। जोगी हमेशा मौत को मात देकर खतरे से बाहर निकले हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें शक्ति दे और वे जल्द स्वस्थ्य हों।