छत्तीसगढ़: आखिरकार फूट गया सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड लोन घोटाला… पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार…

रायपुर। प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड लोन घोटाले का मामला सामने आया है। राजधानी रायपुर में तीन करोड़ रुपए से ज्यादा का क्रेडिट कार्ड लोन घोटाले का राजफाश हुआ है। 100 से ज्यादा लोगों के क्रेडिट कार्ड बनवाकर उससे पैसे निकालकर थोड़े कार्ड होल्डर को देकर और बाकी रकम खुद डकारने वाले गैंग का राजफाश हुआ है। इसमें दो बैंककर्मी समेत कुल पांच शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में 100 से ज्यादा पीड़ितों ने पुलिस में की शिकायत की है। पुलिस ने ऐक्सिस बैंक के 70 क्रेडिट कार्ड, 150 ब्लैंक चेक, एक फॉर्च्यूनर XUV और एक टाटा हैरियर कार समेत पांच बाइक जब्त की हैं। गैंग का मास्टर माइंड निखिल कोसले, शैलेंद्र मिश्रा और शिव साहू समेत एक्सिस बैंक के दो कर्मचारियों मोहन और नबील खान को गिरफ्तार किया है।

पुलिस रविवार को दोपहर में पूरे मामले का राजफाश करेगी। तेलीबांधा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है।