बिलासपुर… डेढ़ माह में खनिज विभाग ने की अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई… 83 मामलों पर 2166177 रुपए जुर्माना…
ज़िला खनिज विभाग बिलासपुर द्वारा 01/11/2020 से 15/12/2020 तक निरंतर कार्यवाही करते हुए अवैध खनिज परिवहन के कुल 83 प्रकरण दर्ज किए गए।
उक्त प्रकरणों में रेत के 49, कोयला के 8, साधारण पत्थर के 5, चूनापत्थर के 12, मिट्टी ईंट के 5, डोलोमाइट के 2 एवं मिट्टी के 2 वाहनों पे कार्यवाही कर ₹2166177/- अर्थदंड जमा कराकर प्रकरणों का निराकरण कर लिया गया है।
इसके अतिरिक्त ज़िले में चल रहे खनिजों के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करते हुए 5 प्रकरण दर्ज कर ₹446344/- जमा करा कर प्रकरणों का निराकरण कर लिया गया है।