महापौर रामशरण ने वार्ड क्रमांक 61 में नलकूप खनन का किया लोकार्पण… वार्ड क्रमांक 32 में किया भूमिपूजन… कहा- अब पानी की नहीं होगी समस्या…
बिलासपुर। शहर में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम महापौर रामशरण यादव इन दिनों प्रत्येक वार्ड में नलकूप का खनन करा रहे हैं, ताकि क्षेत्रवासियों को टैंकर से पानी की सप्लाई लेने की आवश्यकता न पड़े। साथ ही पेयजल की समस्या से निजात मिल सके।
इसी कड़ी में मंगलवार को महापौर यादव ने वार्ड 61 पंडित देवकीनंदन दीक्षित नगर सडकंडा खान बाड़ा के सामने गुजराती होटल के बाजू में नलकूप खनन के बाद बोरवेल का बटन दबाकर लोकार्पण किया। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 32 शहीद विनोद चौबे नगर में नलकूप खनन के लिए भूमिपूजन किया।
इस दौरान नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन, स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला, जल विभाग के चेयरमैन भरत कश्यप, संदीप चोपड़े, गोरेलाल देवागंन, अजय महाजन, प्रिया जूरयानी, जितेंद्र सिंह गौतम, असद अहमद, वसीम बख्श, मंजू त्रिपाठी, सरस्वती यादव, ज्योति मानिकपुरी, ममता श्रीवास्तव, अफरोज बेगम, अबरार भाई, सुनिल शुक्ला, स्वप्निल शुक्ला, नवीन कलवानी, राजेश श्रीवास, अतीत अहमद, बाबा भाई आदि उपस्थित थे।