ramsharan मेयर यादव बोले- देवकीनंदन स्कूल की हर समस्या को निगम हल करेगा… आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के रूप में कराएंगे अपग्रेड… जानिए सभापति नजीरुद्दीन ने क्या कहा…

mayor yadav said अभी बच्चियों को आरक्षण के आधार पर साइकिल मिल रही है। मेरा प्रयास होगा कि आने वाले समय में नवमीं कक्षा में पढ़ने वाली सभी बच्चियों को साइकिल मिले। इसके लिए भी सीएम बघ्ोल को पत्र लिखा जाएगा।

बिलासपुर। आपके स्कूल में जो भी समस्याएं हैं, उसे नगर निगम प्रशासन जल्द ही हल करेगा। इसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से प्रयास करूंगा। आने वाले समय में आप लोगों को घर संभालना है। देश-प्रदेश चलाना है। इसलिए आप लोग पूरी लगन और ईमानदारी से मेहनत कर अच्छे नंबरों से पास होते हुए ऊंचे स्थान पर पहुंचे, ताकि आपके परिवार और प्रदेश का नाम रोशन हो सके।
ये बातें महापौर रामशरण यादव ramsharan yadav ने सोमवार को देवकीनंदन दीक्षित कन्या हायरसेकेंडरी स्कूल में आयोजित सरस्वती नि:शुल्क साइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं।

इस दौरान 9वीं की 30 छात्राओं को साइकिल बांटी गई। महापौर ramsharan यादव ने आगे कहा कि आप लोगों ने शिक्षकों की कमी को पूरा करने की जो मांग रखी है, उसे शिक्षा विभाग के माध्यम से शासन को भ्ोज दिया जाएगा, ताकि आप लोगों को सभी विषयों की बेहतर शिक्षा मिल सके। उन्होंने (ramsharan) कहा कि अभी बच्चियों को आरक्षण के आधार पर साइकिल मिल रही है। मेरा प्रयास होगा कि आने वाले समय में नवमीं कक्षा में पढ़ने वाली सभी बच्चियों को साइकिल मिले। इसके लिए भी सीएम श्री बघ्ोल CM Bhupesh Baghel को पत्र लिखा जाएगा।

मेयर ramsharan यादव ने कहा कि हमारे नगर निगम में बहुत सारे स्कूल हैं, जहां दर्ज संख्या कम थी, उसे स्वामी आत्मानंद aatmanand school अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूपà में अपग्रेड किया गया है। देवकीनंदन दीक्षित कन्या हायरसेकेंडरी स्कूल को भी भविष्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल बनाया जाएगा, ताकि गरीब परिवार की बेटियां भी महंगे प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर यहां अंग्रेजी की शिक्षा ले सके।

ramsharan ने कहा कि हमारे नगर निगम के कई वार्डों में प्राइमरी व मिडिल स्कूल ही हैं। इन स्कूलों से पास होकर बेटियों को दूसरे वार्ड में स्थित स्कूल में जाना पड़ता है। इससे उन्हें पैदल आने-जाने में परेशानी होती है। इसलिए हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघ्ोल बेटियों को आगे की शिक्षा दिलाने के लिए सरस्वती नि:शुल्क साइकिल याजना चला रहे हैं।

देखिए वीडियो: सीएम बघ्ोल ने किया ट्वीट… राहुल अब खेलत हे, मुस्कुरावत, झूमत हे… अपोलो में पांच दिन से चल रहा उपचार… जानिए कलेक्टर डॉ. मित्तर ने मन बहलाने के लिए राहुल को क्या दिया…

 

साइकिल मिलने के बाद छात्राओं को स्कूल आने में सहूलियत होती है और उनका समय भी बचता है। हमारे नगर निगम का स्कूल उन बच्चियों के लिए जो कमजोर वर्ग से हैं। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य अजय यादव, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीपांशु श्रीवास्तव, प्राचार्य सचिन शर्मा, दिलीप कक्कड़ समेत स्कूल के स्टॉफ मौजूद रहे।

शिक्षा के प्रति हमारी सरकार संवेदनशील: नजीरुद्दीन

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर निगम के सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने कहा कि शिक्षा के प्रति हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघ्ोल और महापौर श्री यादव काफी संवेदनशील हैं। यहां की शिक्षकों की कमी की जो बात है, उसे लेकर समारोह में आने से पहलीे ही मेयर ने प्राचार्य श्री शर्मा से चर्चा की है। मेयर चाह रहे हैं कि इस स्कूल को आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के रूप में अपग्रेड कर दिया जाए, ताकि यहां की सारी समस्याएं दूर हो जाएं।