सिरगिट्टी वार्ड 10 में 1 करोड़ 97 लाख की लागत से बनेगा सड़क और नाली… महापौर रामशरण यादव ने किया भूमि पूजन…
बिलासपुर। वार्ड क्रमांक 10 सिरगिट्टी मुक्तिधाम से लेकर बजरंग चौक आवास पारा तक ग्यारह सौ मीटर सड़क व नाली निर्माण का भूमि पूजन महापौर रामशरण यादव ने किया। सड़क व नाली निर्माण पी.डब्ल्यू.डी द्वारा किया जाना है ।
इसके लिए एक करोड़ 97 लाख रुपए नाबार्ड द्वारा स्वीकृति किया गया भूमि पूजन में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, बिल्हा छाया विधायक राजेंद्र शुक्ला जी, नगर निगम महापौर रामशरण यादव, नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन, व नगर निगम के एम.आई.सी सदस्य व वार्ड पार्षद पुष्पेंद्र साहू, एम.आई.सी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, पार्षद सूरज मरकाम,रवि साहू,साईं भास्कर,आनंद दोरस, भरत जुरयानी, वरिष्ठ कांग्रेसी पवन साहू, गणेश मिर्जा,रामगोपाल मिर्जा,पूर्व पार्षद नरेंद्र सोनवानी,रामकिशोर मिर्जा,आनंद प्रसाद, शैलेश सेंगर,संदीप विश्वकर्मा,दीपक मिश्रा, रवि डहरे,सोम पांडे, अरुण नथानी,रामु राव,शिवम अवस्थी, अभिषेक वर्मा,कालीचरण,अजय वर्मा आदि उपस्थित थे ।
वार्ड क्रमांक 43 में गौरा गौरी विसर्जन में शामिल हुए महापौर
आज वार्ड क्रमांक 43 में गौरा गौरी विसर्जन में पधारे महापौर यादव , जयपाल मुदलियार जी,एम.आई.सी सदस्य अजय यादव, वार्ड पार्षद व एम.आई.सी सदस्य परदेशी राज पार्षद साईं भास्कर, पार्षद राजेंद्र यादव (लाला) आनंद दोरस,भरत जुरयानी,व कांग्रेस कार्यकर्ता वार्डवासी आदि उपस्थित थे।