मेयर रामशरण यादव की पहल पर DRM ने जनभावनाओं का रखा ख्याल… 2 साल से बंद रेलवे हॉस्पिटल वाली सड़क फिर से खोली… श्रेय लेने कांग्रेस के छपास रोगी और BJP के निष्क्रिय नेताओं ने जारी की विज्ञप्ति…

मेयर रामशरण यादव की पहल पर DRM ने जनभावनाओं का रखा ख्याल... 2 साल से बंद रेलवे हॉस्पिटल वाली सड़क फिर से खोली... श्रेय लेने कांग्रेस के छपास रोगी और BJP के निष्क्रिय नेताओं ने जारी की विज्ञप्ति...

बिलासपुर। मेयर रामशरण यादव की पहल पर जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए DRM आलोक सहाय ने रेलवे हॉस्पिटल वाली बंद उस सड़क को खोल दिया है, जो कोरोना काल के कारण दो साल से बंद थी। इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस के छपास रोगी छुटभैये नेताओं और BJP के निष्क्रिय नेताओं में श्रेय लेने की होड़ सी मच गई है। इसके लिए बकायदा प्रेस रिलीज जारी की गई है। जबकि DRM सहाय ने फोन कर रेलवे क्षेत्र के पार्षद अजय यादव को बताया कि मेयर यादव द्वारा लिखे गए पत्र को संज्ञान में लेते हुए बंद सड़क को ओपन किया गया है।

ध्यान रहे कि रेलवे प्रबंधन ने कोरोना के चलते पिछले दो साल से रेलवे हास्पिटल मार्ग को ब्लॉक कर दिया था। इसके चलते रेलवे क्षेत्र में यातायात का दबाव बढ़ गया। विशेषकर भारत माता स्कूल मार्ग में आए दिन जाम व दुर्घटना की स्थिति बन रही थी। लिहाजा, स्थानीय लोगों की मांग पर महापौर व पार्षदों ने डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) आलोक सहाय से इस रास्ते को खोलने की मांग की थी। महापौर रामशरण यादव की मांग पर डीआरएम ने रेलवे हॉस्पिटल वाली सड़क को फिर से आम लोगों के आवगमन के लिए खोल दिया है। इससे अब रेलवे क्ष्ोत्र में रहने वालों को इस मार्ग से आवगमन की सुविधा फिर से मिलनी शुरू हो गई है। इधर, एसी चेंबर और लग्जरी सुविधाओं के आदी और प्रेस विज्ञप्ति के सहारे राजनीति चमकाने वाले कांग्रेस के दूसरे धड़े और BJP के निष्क्रिय नेता अचानक रिचार्ज हो गए हैं। इन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर ये दावा करते नही थक रहे हैं कि इनके ही बलबूते पर ये सड़क ओपन हुई है, जबकि DRM सहाय ने पार्षद अजय यादव से साफ कहा है कि यह निर्णय उन्होंने मेयर के पत्र पर लिया है।

दो साल पहले की स्थिति पर गौर करें तो पता चलता है कि उस समय कोरोना काल में मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, तब रेलवे हॉस्पिटल को भी कोविड अस्पताल बनाया गया। इसके बाद से रेलवे ने इस मार्ग को बंद कर दिया। इसके चलते भारी वाहनों के आवागमन के कारण यहां आए दिन हादसे की स्थिति निर्मित हो रही जिसके बाद महापौर रामशरण यादव और रेलवे क्षेत्र के पार्षद सांई भास्कर, अजय यादव, पार्षद अब्दूल, पुष्पेंद्र साहू, सूरज मरकाम, रवि साहू ने डीआरएम से मांग की थी कि रेलवे हॉस्पिटल वाली मार्ग को शीघ्र खोला जाए। ताकि आवागमन में सहूलियत हो। जिसके बाद अब डीआरएम ने रेलवे हॉस्पिटल वाले बंद मार्ग को 2 साल बाद अब फिर से खोल दिया है।

भारतमाता स्कूल मार्ग में ट्रैफिक दबाव होगा कम

महापौर रामशरण यादव ने बताया कि रेलवे अस्पताल रोड को बंद करने के बाद से भारतमाता स्कूल वाली सड़क पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया था। अब रेलवे प्रबंधन द्बारा रेलवे अस्पताल वाले मार्ग के खुल देने से यहां यातायात का दबाव कम हो जाएगा। रेलवे कॉलोनी के साथ ही आस पास के स्थानीय लोगों को आवगतन के लिए जो समस्याए हो रही थी वो भी अब दूर होगी।

पढ़िए किसके क्या दावे

युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई की हुई जीत

बिलासपुर ! आज दिनांक 14.04.2014 को रेलवे महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा रेलवे हॉस्पिटल रोड को पुनः सुचारू रूप से प्रारम्भ किया गया ।
उक्त मांग को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमितेश राय के नेतृत्व में रेलवे महाप्रबन्धक कार्यालय का बड़ा घेराव किया गया था, जिसके पश्चात रेलवे महाप्रबन्धक ने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था।
आज रेलवे के महाप्रबन्धक द्वारा बिलासपुर शहर की जनता व यातायात के हित मे जो निर्णय लिया गया, उस पर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई उनका आभार व्यक्त करती है व आशा करती है कि इसी तरह रेलवे प्रशासन द्वारा शहर हित में निर्णय लिया जाएगा।

दूसरी ओर करीब साढ़े तीन साल से अपनी मांद से चुप बैठी बीजेपी भी अचानक हरकत में आ गई है। जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सांसद अरुण साव, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल से मिलकर बीजेपी के पदाधिकारियों ने समस्या से अवगत कराया था। गुरुवार को ही सांसद और पूर्व मंत्री ने DRM से संपर्क किया और रास्ता खुल गया।