राहतभरी खबर: मंत्री उमेश, बिलासपुर विधायक शैलेश और एसपी प्रशांत की कोविड रिपोर्ट आई निगेटिव… कलेक्टर सारांश मित्तर आज कराएंगे टेस्ट…
बिलासपुर। कोविड संक्रमित महापौर रामशरण यादव के संपर्क में आने वाले कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल, विधायक शैलेष पांडेय, कलेक्टर सारांश मित्तर और कप्तान प्रशांत अग्रवाल होम आईसोलेट हो गए हैं। हालांकि मंत्री उमेश पटेल, विधायक शैलेष पांडेय और कप्तान प्रशांत अग्रवाल की रिपोर्ट आ चुकी है और तीनों ही निगेटिव पाए गए हैं।
कलेक्टर सारांश मित्तर 20 अगस्त को RT-PCR टेस्ट कराएंगे और 21 अगस्त तक उनका नतीजा आएगा। विधायक शैलेष पांडेय ने 17 अगस्त की रात में एंटीजन टेस्ट कराया था जो निगेटिव आया था और 18 अगस्त को RT-PCR टेस्ट भी कराया, रिपोर्ट आ गई है, जिसमें उन्हें निगेटिव बताया गया है। हालांकि मेयर रामशरण यादव के संपर्क में आने वाले लोगों को सूची लंबी है और सभी की पहचान कर अब उनके टेस्ट की क़वायद चल रही है।
गाइडलाइन के अनुसार वे जिन्हें लक्षण नहीं हैं पर वे गंभीर संपर्क में थे उन्हें संक्रमित से संपर्क में आने के पांचवें से चौदहवें दिन के बीच टेस्ट कराना है।