महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव बनीं शिल्पी तिवारी
छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिला कांग्रेस ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुये बिलासपुर से श्रीमती शिल्पी तिवारी को महिला कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर महिला कांग्रेस के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भी अपनी खुशी जाहिर की है।
अपनी नियुक्ति पर शिल्पी तिवारी ने चर्चा के दौरान बताया कि मुझे कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं पूरे अनुशासन के साथ निभाऊंगी, पार्टी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है उस पर मैं खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगी।
उन्होँने अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के साथ ही सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का अभार व्यक्त किया है।