बिलासपुर: एसपी मैडम… देखिए अपने आरक्षकों की गुंडागर्दी… बिना कसूर कांग्रेस नेता और एमआईसी सदस्य के भाई को घर से निकाल कर बेदम पीटा… देखिए वीडियो…
Bilaspur: SP madam... watch the hooliganism of your constables... without any fault the brother of Congress leader and MIC member was beaten up breathlessly by throwing him out of the house...Watch video...
बिलासपुर। सरकंडा पुलिस की गश्त टीम के दो आरक्षकों ने कांग्रेस नेता और एमआईसी सदस्य के भाई को घर से निकालकर जमकर पीटा। उसे जातिगत गालियां दी गईं। बीच-बचाव करने जब एमआईसी सदस्य पहुंचा तो एक आरक्षक ने कहा कि उसे पता है कि वह पार्षद है। आपत्ति करने के बाद उसके भाई को छोड़कर गश्त वाहन में दोनों आरक्षक निकल गए।
वार्ड क्रमांक 53 के कांग्रेस पार्षद बजरंग बंजारे एमआईसी सदस्य भी हैं। उन्होंने बताया कि उसका छोटा भाई बलराम बंजारे पिता श्री स्व. पुनीराम बंजारे (33) की प्रभात चौक चिंगराजपारा स्थित मकान में ही डेली नीड्स की दुकान है। वह बीते 13 जून की रात दुकान बंद कर खाना खाया। गर्मी के कारण वह घर के बाहर चबूतरे में बैठा था। इसी बीच सरकंडा थाने की गश्त टीम की गाड़ी वहां से गुजर रही थी। उसी समय उसका भाई बलराम घर के अंदर आ गया।
कुछ देर बाद दौड़ते हुए एक आरक्षक मनोज साहू घर के अंदर घुसा और उसके भाई को घर से बलपूर्वक निकाला। फिर मारते हुए गश्त वाहन तक ले गया। वहां एक अन्य आरक्षक भी था। दोनों आरक्षकों ने उसके भाई के साथ मारपीट करते हुए जातिगत गालियां दीं और वाहन में बैठा लिया था।
इसी बीच उसके भाई बहू ने पुलिस द्बारा मारपीट करने के संबंध में शोर मचाया, जिसे सुनकर एमआईसी सदस्य बजरंग बंजारे दौड़ते हुए वाहन के पास पहुंचे और भाई को ले जाने का कारण पूछा। बजरंग बंजारे के अनुसार आरक्षक मनोज साहू ने कहा कि वह जानता है कि वह पार्षद है। फिर भी उसके भाई को मारा है।
कारण पूछने पर उसके भाई को गाड़ी से उतारकर दोनों आरक्षक वहां से चले गए। एमआईसी सदस्य बंजारे (मोबाइल नंबर 9627466263) ने एसपी और आईजी से दोनों आरक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।