नागरिक को उनका मौलिक अधिकार दिलाने में बाबा साहेब का महत्वपूर्ण योगदान: महापौर
Babasaheb's important contribution in getting the citizens their fundamental rights: Mayor
बिलासपुर। डॉ.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर्व पर महापौर रामशरण यादव ने प्रदेश एवं नगर वासियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि भारत के संविधान निर्माता डॉ.अम्बेडकर जी ने देश के हर नागरिक को उनका मौलिक अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण कार्य कर समाज के हर वर्ग एवं तबके के उत्थान हेतु नई दिशा प्रदान की है।
डॉ. आंबेडकर का योगदान अतुल्य है। बाबा साहेब का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। बाबा साहेब एक भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे।
उन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाया। इस बात पर जोर दिया कि हमें एक दूसरे से समाज में बिना भेदभाव किये रहना चाहिये और हमेशा भाई चारा बना रहना चाहिये। अंबेडकर का पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा रहा। इस दौरान बाबा साहेब गरीब, दलितों और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे।