Bhojli Mahotsav भोजली महोत्सव समिति तोरवा इस बार खास अंदाज में मनाएगा त्योहार… स्पर्धा में प्रवेश के लिए बनाए 5 नियम, नकद पुरस्कार बांटेंगे…

Bhojli Mahotsav Samiti Torva will celebrate the festival in a special way this time... 5 rules made for entering the competition, will distribute cash prizes...

बिलासपुर। भोजली महोत्सव समिति तोरवा Bhojli Mahotsav Samiti Torva ने भोजली पर्व को लेकर बैठक लेकर कई निर्णय लिए। भोजली महोत्सव समिति तोरवा के अध्यक्ष शंकर यादव ने बताया कि 12 अगस्त की दोपहर 2.00 से भोजली घाट तोरवा विवेकानंद नगर में रंगारंग कार्यक्रम, भोजली प्रतियोगिता होगी।

इसमें भाग लेने वालों को नकद पुरस्कार और सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे। साथ ही छालीवुड की अभिनेत्री, अभिनेता, निर्माता की उपस्थिति में भोजली का विसर्जन किया जाएगा।

बैठक में गंगेश्वर सिग ऊइके , सुनील भोई,मुकेश केवट ,नंदकिशोर यादव,कमल पटेल, शुभम यादव विनोद भोई , गीता रजक धनेश रजक, मनोहर पटेल ,सुरेश दास, संजय पटेल, महेंद्र ध्रुव ,राजा पांडेय, गोपाल यादव, तुलाराम केवट,शशि सैनिक, देवा भोई, मनीष पटेल,सत्यप्रकाश पटेल तिलक केवट, विजय पटेल , रामचरण रजक, शालेश यादव,कृष्ण निर्मलकर,महिला समिति श्रीमति सुखमत केंवट,रामबाई सैनिक,अमरीका भोई,रामप्यारी पटेल,कुंवारी भोई ,कमला भोई, विमला तिवारी ,रामेश्वरी रजक,लगानी रजक, बनवासा यादव ,जुगा भोई ,भूरी भोई,दुगाã विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

स्पर्धा में प्रवेश का ये हैं नियम

1. प्रत्येक समूह में 7 सदस्य होना चाहिए।

2. भोजली केवल टोकनी में ही बोना है।

3. छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा में आना अनिवार्य है।

4 तोरवा के सभी समाज की एक सबसे बुजुर्ग महिला का सम्मान किया जायेगा।

5 भोजली महोत्सव समिति तोरवा की ओर से मितान -मितानी बदवाया जाएगा।