बिलासपुर: सीसीटीवी ने पहुंचाया चोर को हवालात… 24 घंटे के अंदर सरकंडा पुलिस ने किया दो चोरियों का खुलासा… 67 हजार का माल बरामद…
बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग के मामलों में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है उसके पास से 67 हजार से अधिक का माल बरामद किया है। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर इन दोनों मामलों का खुलासा कर दिया। आरोपी की पहचान शुभम यादव के रूप में हुई, जो अशोक नगर का निवासी है।
पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पहला मामला 6 दिसंबर 2०24 का है, जब उत्तम पटेल ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका कार्यालय डीएलएस कॉलेज के पास स्थित था। 7 दिसंबर 2०24 को जब उन्होंने अपना कार्यालय खोला, तो देखा कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा हुआ था।
उनके प्रिंटर, कैमरा, हार्ड डिस्क, वायरलेस माइक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी हो गए थे। चोरों ने सामान की कुल कीमत 51 हजार 74० रुपये बताई। दूसरा मामला पूजा घाटगे का था, जिन्होंने भी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पूजा ने बताया कि वह दिन में काम पर गई थी और लौटने पर देखा कि उनका घर बिखरा हुआ था और कमरे में रखे पीतल का सामान, चांदी की मूर्तियां, और अन्य कीमती वस्तुएं गायब थीं। इस चोरी की कुल कीमत 15 हजार रुपए थी।
चोरी के माल को घर में रखा था छिपाकर
सरकंडा पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लिया और आरोपी की तलाश में एक टीम बनाई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और संदिग्ध के रूप में शुभम यादव की पहचान की। इस पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिह ने जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने आरोपी शुभम यादव को अशोक नगर में उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान चोरी के माल को अपने घर में छिपाकर रखने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया। आरोपी शुभम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस टीम का योगदान
इस मामले में एसपी रजनेश सिह, अति. पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश कुमार पांडे के नेतृत्व में विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई की।