बिलासपुर: भूगोल बार के मैनेजर ने उगला नया राज… कहा- अग्रवाल और गुप्ता अरेंज कराते थ्ो ड्रग पार्टी… देखिए वीडियोMDMA
अंकित अग्रवाल और मुन्ना गुप्ता भूगोल बार में ड्रग पार्टी अरेंज कराते थे। बार के वॉशरूम में वह मैनेजर के माध्यम से युवक-युवतियों को मौली ड्रग परोस रहा था।
बिलासपुर। मौली ड्रग मामले में गिरफ्तार भूगोल बार के मैनेजर ने नए राज का खुलासा किया है। उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है कि अंकित अग्रवाल भूगोल बार में ड्रग पार्टी अरेंज कराता था और उसके जरिए MDMA ड्रग बिकवाता था। इसके एवज में वह मैनेजर को अलग से 500 रुपए टिप भी देता था।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0334zQRTPpcUJHiSrZqcvjhz2At3fan4nTLgcfyR8LMtGvF2dMa1bWi7oyadFNE3ESl&id=100002645687205
पुलिस ने करीब एक सप्ताह पहले ही मैनेजर को हाईप्रोफाइल मौली ड्रग के साथ पकड़ा था। वीडियो के अनुसार बार में ड्रग पार्टी का यह अवैध कारोबार मई माह से चल रहा था। पुलिस को भी इसकी जानकारी थी, पर कार्रवाई नहीं की गई।
चकरभाठा पुलिस और एंटी क्राइम एंड कंट्रोल यूनिट की टीम ने कुछ दिन पहले होटल-ढाबों की जांच कर रही थी। उसी दौरान मैग्नेटो माल स्थित भूगोल बार के मैनेजर रीवा निवासी योगेश द्बिवेदी उर्फ राम (23) को मौली ड्रग के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अंकित को भी मैनेजर के साथ पकड़ा था, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
वीडियो में मौली ड्रग के साथ गिरफ्तार योगेश द्बिवेदी कहा रहा है कि अंकित अग्रवाल और मुन्ना गुप्ता भूगोल बार में ड्रग पार्टी अरेंज कराते थे। बार के वॉशरूम में वह मैनेजर के माध्यम से युवक-युवतियों को मौली ड्रग परोस रहा था। बार में ड्रग बेचने के लिए उसे सिगरेट, शराब के साथ ही 500 रुपए कमीशन दिया जाता था। हालांकि अंकित और मुन्ना को क्या मिलता था, इसकी जानकारी नहीं है।
टीआई बोले- सिविल लाइन पुलिस का पार्ट है
हाईप्रोफाइल ड्रग मौली के साथ पकड़े जाने के बाद चकरभाठा पुलिस ने आरोपी मैनेजर योगेश द्बिवेदी पर क्कIट दर्ज की है, पर अंकित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
चकरभाठा टीआई मनोज नायक का कहना है कि मौली ड्रग सप्लाई करने वाले पैडलर्स की जानकारी जुटाई जा रही है। भूगोल बार में ड्रग पार्टी का मामला उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर का है। उन्होंने कहा कि बार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आता है। ऐसे में सिविल लाइन ही ड्रग पार्टी के संबंध में जांच कर सकती है।