छत्तीसगढ़: कवर्धा में पथराव के बाद लाठीचार्ज… लगाया कर्फ्यू… हिंदू संगठनों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाया…
रायपुर। कवर्धा में दो दिन पहले झंडा लगाने से शुरू हुए बवाल के बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग सड़क पर लाठियां, और डंडे लेकर निकल आए और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। बस्तियों में हंगामा व बवाल को बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। हिंदू संगठनों ने कवर्धा-जबलपुर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। 3 घंटे तक हाईवे जाम रहने के बाद उसे खोल दिया गया है।उपद्रव के बाद प्रशासन ने जिले में कफ्र्यू लगा दिया है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। विश्व हिदू परिषद के बुलाए गए बंद को देखते हुए जिले के सभी बाजार और दुकानें बंद थी। इसी दौरान दोपहर में बड़ी संख्या में लोग हाथों में डंडा लेकर रैली की शक्ल में शहर में निकल आए। प्रदर्शनकारियों ने आदर्श नगर, पीजी कॉलेज रोड, लोहारा नाका, कोतवाली के पीछे का एरिया, जल संसाधन ऑफिस के पास बसी बस्तियों और कॉलोनियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
विहिप ने मजिस्ट्रेट जांच की मांग करते हुए बुलाया बंद
विश्व हिदू परिषद का आरोप है कि हत्या के इरादे से झंडा फहराने को लेकर हमला किया गया था। पुलिस ने पीड़ित पक्ष को ही पीटा और इलाज में देरी की। दुर्गेश देवांगन की पिटाई मामले में मजिस्टि्रयल जांच की मांग की है।