छत्तीसगढ़: लाकडाउन के बीच शर्त के साथ दुकानें खोलने की अनुमति मांग रहे कारोबारी… 23 दिनों से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद…

रायपुर। कोरोना संक्रमण के चलते बीते नौ अप्रैल से लाकडाउन लगाया है और सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान इसके चलते बंद हैं। व्यापारिक संगठनों का कहना है कि बीते 23 दिनों से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने की वजह से छोटे व्यापारियों की हालत खराब हो गई है।

ऐसे में अगर दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी जाती है तो हालत और खराब हो जाएगी। व्यापारी एकता पैनल के राजेश वासवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मांग की गई है कि अब सभी व्यापार को खोलने की अनुमति दी जाए। व्यापार को बंद रखने से सभी की आर्थिक स्थिति और खराब होते जा रही है।

शिफ्ट के अनुसार दुकान खोलना चाहते हैं कारोबारी

सराफा कारोबारियों ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और कहा है कि अब दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि पत्र में मांग की है कि आवश्यक जीवन उपयोगी वस्तुओं के लिए सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक अनुमति मिले। इसी प्रकार दूसरे व्यावसाय के लिए दोपहर 12 से शाम छह बजे तक अनुमति दी जाए। कोरोना के सारे नियमों का पालन किया जाएगा।