छत्तीसगढ़ DMF घोटाला: 24 करोड़ की संपत्ति कुर्क… निलंबित IAS रानू समेत 10 आरोपी…
छत्तीसगढ़ के DMF (डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 23.79 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। इस संपत्ति में निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू, माया वारियर, मनोज कुमार द्विवेदी और अन्य 10 आरोपियों की चल-अचल संपत्तियां शामिल हैं।
ED की जांच में यह सामने आया कि राज्य सरकार के अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर DMF फंड को हड़पने की साजिश रची थी। ठेकेदारों ने सरकारी अधिकारियों को 15% से 42% तक कमीशन दिया। इस घोटाले में अब तक कुल 90.35 करोड़ रुपये की हेराफेरी का खुलासा हुआ है। ED ने इस मामले में ठेकेदारों और सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर 2.32 करोड़ रुपये नकद और ज्वेलरी बरामद की है।
इसी मामले में मंगलवार को निलंबित IAS रानू साहू और माया वारियर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 17 दिसंबर तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। घोटाले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। ED की जांच के आधार पर EOW ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।