छत्तीसगढ़: रायगढ़ में स्टील प्लांट के पांच कर्मचारी गर्म राख गिरने से घायल…
रायगढ़। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के रायगढ़ जिले में एक स्टील प्लांट के पांच कर्मचारी रविवार को काम के दौरान गर्म राख गिरने से घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। (raigarh sp) रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष सिंह ने बताया कि घटना भूपदेवपुर थाना अंतर्गत नाहरपाली गांव स्थित (jsw company) जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स लिमिटेड की फैक्ट्री में दोपहर करीब 1.30 बजे हुई।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी एक चैम्बर को साफ करने के दबाव में पानी डाल रहे थे. इस दौरान अचानक वह खुल गया और गर्म राख गिरने से उसके शरीर पर घाव के निशान मिले। सिंह ने कहा कि घायलों की पहचान जीवनदान देशमुख, मधुकर रावते, मनीष गुप्ता, शिव साहू और शंकर कटकवार के रूप में हुई है, जिन्हें यहां एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। कटकवार की हालत नाजुक है, इसलिए उन्हें रायपुर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।