Bilaspur: नारी शक्ति बोली- collector saurabh kumar साहब… चौक चौराहों पर भीख मंगवाने का चल रहा धंधा… शहर के मॉल में ड्रग्स और कबाब… जानिए और क्या अनैतिक कार्य गिनाए…
शहर में माल में संचालित बार व कुछ अन्य बार जो देर रात तक संचलित होते है और वहां ड्रग्स जैसे नशे भी परोसे जाते है, जिससे आज बिलासपुर का युवावर्ग बर्बाद हो रहा है।
नारी शक्ति टीम बिलासपुर ने नवपदस्थ collector saurabh kumar से की सौजन्य भेंट
नारी शक्ति टीम के सदस्यों ने बिलासपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर सौरभ कुमार का पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। जिलाधीश से चर्चा के दौरान यह आग्रह किया कि आज का समय युवा वर्ग के साथ है। अतः हम सभी आपके साथ है और आप भी सभी समाजिक कार्यो में समाजिक संस्थाओं के मदद से आमजनमानस के लिए कार्य करे।
जिलाधीश सौरभ कुमार ने नारी शक्ति टीम के सदस्यों को सहजतापूर्वक अपने कार्यलय में बैठाया और जिले के बारे में चर्चा की। चर्चा में नारी शक्ति टीम के सदस्यों ने उन्हें जिले की समस्याओं के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि श्रीकांत वर्मा मार्ग में फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण कब्जा कर सड़को तक जाम कर दिया जाता है। बिलासपुर के प्रत्येक चोक चौराहों पर 50 वर्ष की महिला 2 माह, 3 माह के बच्चो को लेकर भीख मांगती है, जो की जांच का विषय है, क्योंकि यह सब बाहर से आकर भीख मांगने की आड़ में अपराध को अंजाम देते हैं।
शहर में माल में संचालित बार व कुछ अन्य बार जो देर रात तक संचलित होते है और वहां ड्रग्स जैसे नशे भी परोसे जाते है, जिससे आज बिलासपुर का युवावर्ग बर्बाद हो रहा है।
इन सभी विषयों को नारी शक्ति टीम के सदस्यों से जिलाधीश महोदय को अवगत कराया जिस पर जिलाधीश ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का अस्वाशन दिया।
मुलाकात के अवसर पर नारी शक्ति टीम के सदस्य ने अन्नू नीतिशा प्रियंका ललिता ट्विंकल मधु स्वाति अंजू उपस्थिति रहे।