रोटरी क्लब ने प्रवासी मजदूरों के लिए मेयर को दी चप्पल और छतरी… महापौर रामशरण यादव ने किया जरूररतमंदों तक पहुंचाने का वादा…
बिलासपुर। लॉकडाउन के चलते इन दिनों दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को यातायात के साधन नहीं मिलने पर पैदल, साइकिल, ट्रकों में सवार होकर अपने घर जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में तेज धूप के कारण इनके पैरों में छाले भी पड़ रहे हैं। ऐसे प्रवासी मजदूरों की सुध रोटरी क्लब के सद्स्यों ने ली है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों की सहायता और गर्मी से बचने के लिए चप्पल, छतरी, टोपी, टी-शर्ट आदि नगर निगम के महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन को उपलब्ध कराई है।
महापौर यादव ने क्लब द्वारा दिए गए सामान को जरूरतमंदों तक पहुंचाने की बात करते हुए कहा कि संक्रमण काल के इस दौर में प्रवासी मजदूरों को कई प्रकार की तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रोटरी क्लब के इस योगदान से उन्हें गर्मी से निजात मिलने के साथ ही उनका हौसला भी बढ़ेगा।
इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष मंजीत सिह अरोरा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।